विदिशा में भाजपा मीडिया सेल के जिला संयोजक और पार्षद पति डॉ. पीयूष सक्सेना पर पिछले दिनों एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। युवती ने विदिशा थाने में डॉ. सक्सेना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। तब से डॉ. सक्सेना फरार हैं और पुलिस उनका पता नहीं लगा सकी है। सक्सेना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्राह्मण युवा विकास परिषद ने एक कैंडल मार्च निकाला और जल्द से जल्द सक्सेना को गिरफ्तार करने की मांग की।