बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का राज्यसभा जाने का रास्ता भी साफ हो गया है. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि सिंधिया को बीजेपी में शामिल करने से पहले ही पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजे जाने का न सिर्फ वादा कर चुकी है बल्कि बैठक में भी सिंधिया के नाम पर मुहर लग चुकी है. इसके बाद ये माना जा रहा है कि सिंधिया की शर्तों पर बीजेपी ने काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि इसका दूसरा पहलू भी नजर आ रहा है. सिंधिया का राज्यसभा का टिकट पक्का होने के बाद बीजेपी के पुराने नेता पार्टी से नाराजगी जताने लगे हैं. प्रभात झा ने नाराजगी भरा ट्वीट किया है. हालांकि पार्टी इस बात से इंकार कर रही है कि झा को सिंधिया के शामिल होने से कोई नाराजगी है. पर ये तो तय है नए सदस्य के शामिल होने के बाद बीजेपी के असंतुष्ट भी कुछ न कुछ खेल जरूर खेलेंगे. वो क्या होगा इसकी पटकथा अभी लिखी जाना बाकी है.