सागर में महेश राजपूत मारपीट मामले में बीजेपी के पार्षद… अनूप उर्मिल पर लुट… और मारपीट… का मामला पुलिस ने दर्ज किया है…. पिड़ित का कहना है कि जब वह बीती रात मंड़ी से घर लौट रहा था तो…. शुक्रवारी मस्जिद के पास चार लोगों ने घेर कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया….. और पास में पड़े 12 हजार रुपये भी लुट लिए…. इस घटना के बाद महेश ने…. गोपालगंज थाने में बीजेपी पार्षद के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाया है…. जिसके बाद पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है…