बीजेपी विधायक Rajendra shukla को मिला हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, चुनाव से जुड़ा है मामला

#bjp
#congress
#rajendrashukla
#shivrajsingh
#ajaysinghrahul
#tulsiramsilawat
शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से तगड़ा झटका मिला है। हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ लगे चुनाव याचिका खारिज करने से इनकार करते हुए याचिका लगाने वाले अभय मिश्रा को 2 सप्ताह की मोहलत दी है. ताकि वह तकनीकी खामियां दूर कर सकें .अभय मिश्रा वह शख्स है जो 2018 में राजेंद्र शुक्ला से रीवा सीट से चुनाव हारे थे. मिश्रा का आरोप है कि चुनाव जीतने के लिए राजेंद्र शुक्ला ने मतदाताओं को कई लालच दिए, महंगे पोस्टर छपवा और सार्वजनिक स्थानों का भी दुरुपयोग किया . इस याचिका पर राजेंद्र शुक्ला का तर्क था कि उनके खिलाफ लगाई गई याचिका में कई तकनीकी खामियां हैं और यह मनगढ़ंत है इसलिए इसे खारिज किया जाए. लेकिन इसे खारिज करने के बजाय कोर्ट ने याचिकाकर्ता को 2 हफ्ते का समय दे दिया.

(Visited 353 times, 1 visits today)

You might be interested in