देवास में पिछले कुछ दिनों के भीतर 3 अलग-अलग फर्म किसानों का पैसा लेकर भाग चुकी हैं। जिससे किसानों में निराशा और आक्रोश का माहौल है। इसी कड़ी में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी
किसानों को साथ लेकर मंडी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कृषि उपज मंडी के ज्वाइंट डायरेक्टर चंद्रशेखर सोलंकी से तीखे स्वर में बातचीत की और किसानों का पैसा जल्द ही लौटाने की बात कही। रजानी ने कहा कि हमे इस बात से कोई लेना देना नही है की पेमेंट कैसा होगा, किसानों का भुगतान होना चाहिए ।
साथ ही रजानी ने भाजाप पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो आरोपी भागे हैं, उनकी भाजपा नेताओ से मिलीभगत है। जिसके बाद ज्वाइंट डायरेक्टर भी मंडी पहुँचे और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देकर कहा कि हम मंड़ी में व्यवस्थाओं के सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं।