जनता के लिये कुछ भी कर गुजरने को तैयार लेडी सिंघम यानी पथरिया विधायक रामबाई का रौबदार अंदाज तो सभी ने देखा है लेकिन मंगलवार को हटा में उनका अलग अंदाज देखने को मिला….जहां रामबाई ने एक कार्यक्रम में भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया….रामबाई सिंह हटा की पूर्व भाजपा विधायक उमादेवी खटीक के आमंत्रण पर एक कार्यक्रम में शामिल होने उमा पैलेस पहुंची थीं…..जहां राधे राधे मण्डल द्वारा संगीत कार्यक्रम भी रखा गया था…