सीहोर के बुधनी में जोनतला के निवासी कलेक्टर कार्यालय अपनी फरियाद लेकर पहुंचे… ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि नर्मदा से होने वाले अवैध उत्खनन के चलते गांव के कई रहवासी रेत लेकर दौड़ते डंपरों का शिकार हो चुके हैं… इसके साथ ही दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला पुल भी जर्जर हालत में है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है… यहां तक कि ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन तक कर रहे हैं… ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि अवैध रेत खदानों से आ रहे रेत डंपरों पर कार्रवाई की जाए यदि उनकी यह मांग पूरी नहीं होती तो वे अपना अनशन जारी रखेंगे