पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सरकार के विधायक तोड़े और सरकार को तहस नहस कर दिया. इसके बाद उमा भारती आई हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की दस साल की सरकार का गढ़ भेदने वाली उमा भारती ने अब कांग्रेस का नामोनिशान खत्म करने का फैसला कर लिया है. क्योंकि अब वो बुंदेलखंड के लोधी नेताओं को बीजेपी से जोड़ने के काम में जुट गई हैं. शुरूआत बड़ा मल्हरा के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी से हुई है. ये सीट उमाभारती की ही रही है. इसी सीट से जीत कर वो प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं. पिछले चुनाव नें इस सीट से कांग्रेस के प्रद्युम्न लोधी जीते. जो अब बीजेपी का हिस्सा बन गए हैं. उनके पार्टी में शामिल होते ही बीजेपी ने उन्हें अच्छे पद से नवाज भी दिया है. अब बारी दूसरे लोधी नेता की है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द राहुल लोधी भी बीजेपी में शामिल होंगे. बुंदेलखंड के लोधी नेताओं पर नजर जमाए बैठी उमा भारती उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हालांकि खुद राहुल लोधी इस बात से इंकार कर चुके हैं. उनसे जब सवाल हुआ कि चचेरे भाई प्रद्युम्न लोधी के बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या वो भी कांग्रेस का दामन छोड़ कमल का हाथ थाम लेंगे. तब राहुल का जवाब था कि वो बीजेपी की बातों में आने वाले नहीं हैं. और कांग्रेस में ही रहेंगे. पर सियासी गलियारों में इतने घुमाव हैं कि नेता कब यू टर्न ले लें कहा नहीं जा सकता. फिर उमाभारती भी कहां शांत बैठने वाली हैं. इसलिए कांग्रेस को कुछ और झटकों के लिए तैयार रहना चाहिए. #congressmlainbjp #prdhyumnsinghlodhi #rahullodhi #bundelkhand #umabharti #lodhineta #badamalhara #damoh #upchunav2020 #byelection2020