व्यापमं के परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की जांच के बाद सीबीआई ने विशेष अदालत में शनिवार को 26 आरोपियों के खिलाफ 78 पेज का चालान पेश किया है। सीबीआई ने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सहित 8 आरोपियों को इस ममाले में क्लीन चिट देते हुए उन्हें राहत प्रदान की है। सीबीआई ने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, उनके ओएसडी रहे ओमप्रकाश शुक्ला, आईजी स्टाम्प इंद्रजीत कुमार जैन, तरंग शर्मा , भरत मिश्रा, मोहन सिंह ठाकुर, सुरेंद्र कुमार पटेल, संतोष सिंह उर्फ राजा तोमर सहित आठ आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के कारण चालान पेश नहीं किया है।
लक्ष्मीकांत शर्मा और अन्य 7 आरोपियों के नाम पहले इस मामले में शामिल थे, लेकिन सीबीआई ने अपनी जांच में इनको दोषी नहीं पाया है।