भोपाल में व्यापारी के ड्राइवर को गोली मार कर लूट करने का मामला सामने आया है। यहाँ कुछ आरोपी बिना नंबर की पल्सर गाड़ी से आए और व्यापारी के ड्राइवर को गोली मारकर उसे लूट लिया। हालांकि आरोपियों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद पुलिस क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है। पर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था पुलिस के लिए वाकई चिंता का विषय है। खैर अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कितनी जल्दी इन आरोपियों के पकड़कर अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब देगी।