प्रदेश में शराब माफियाओं के हौंसले कितने बुलंद हैं। इसका एक और नजारा सनावद के बलवाड़ा में देखने के मिला है। यहाँ आरोपियों ने छापामारी करने गई आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मिर्च पाउडर और धारदार हथियार की मदद से पुलिस को गच्चा देकर भागना चाहा। पर पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य फरार हैं। इस कार्रवाई में पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है। जो कि आरोपियों ने फ्रिज के नीचे तीन फीट गहरे और तीन फ़ीट चौड़े गड्ढे में छिपाकर रखी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।