सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ ने इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कक्कड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम रात को साढ़े तीन बजे उनके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी थी। इनकम टैक्स की टीम लगभग 48 घंटे तक प्रवीण कक्कड़ के घर में रही। ये टीम कक्कड़ का कहना है कि उनके घर राजनीति से प्रेरित होकर इनकम टैक्स की छापेमारी की गई है और उनके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।