तीन दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल
राज्यपाल अनुसुइया उइके का छत्तीसगढ़ दौरा हम्मालों ने किया राज्यपाल का सम्मान राज्यपाल ने किया शिक्षकों का सम्मान
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनने के बाद पहली बार सुश्री अनुसुइया उइके अपने गृह जिले छिंदवाड़ा मैं 3 दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। राज्यपाल अनसुईया उइके ने अपने दौरे के दूसरे दिन छिंदवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन स्थित जनता कालोनी में आयोजित भारतीय रेलवे हम्माल मजदूर संघ के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुईं महामहिम राज्यपाल ने सबसे पहले गणेश जी के दर्शन किये फिर माँ सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में शामिल हुई। मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने अनुसुइया उइके का राज्यपाल बनने पर शॉल श्रीफल के साथ सम्मान किया। वहीं महामहिम राज्यपाल अनसुईया उइके ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों का भी शॉल श्रीफल के साथ सम्मान किया।
छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट