छिंदवाड़ा जिले के पातालेश्वर में उमड़ा जनसैलाब

शिवरात्रि के मौके पर छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध पातालेश्वर धाम में सुबह से ही भीड़ लगी रही। भगवान शिव का दूध दही से महाभिषेक किया गया। छिंदवाड़ा के अलावा आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पर दर्शनों के लिए पहुंचे। यहां पर बर्फ की सिल्लियों से बनाए गए बर्फानी बाबा के दर्शनों के लिए भी लोगों का तांता लगा रहा। पातालेश्वर में महाशिवरात्री के मौके पर विशाल मेला भी लगाया जाता है। मेले में अलग – अलग समितियों ने विशाल फलहारी भंडारे का आयोजन किया। पातालेश्वर मंदिर से शिवजी की बारात भी निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। मंदिर में आने वाली भीड़ को देखते हुए  प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये थे। महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में नगर की महापौर कांता सदारंग और अपर निगम आयुक्त आर एस बाथम ने अपने-अपने परिवार के साथ अभिषेक और हवन किया।

(Visited 151 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT