2008 बैच के आईएएस अधिकारी भरत यादव ने छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। रेलवे में बतौर ट्रेन टिकिट एग्जामिनर सरकारी सेवा में आने वाले कलेक्टर भरत यादव ने ग्वालियर से पहले सिवनी, बालाघाट, मुरैना में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। पद ग्रहण करने के बाद भरत यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की देश सहित प्रदेश में निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। और इसी बीच मेरी पदस्थापना यहाँ की गई है। मेरी पहली प्राथमिकता 23 मई को होने वाली मतगणना को शांति पूर्वक और निष्पक्ष ढंग से कराने की है। जिसके बाद आचार संहिता समाप्त होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही मैं जिले के आसपास क्षेत्र से सभी लोगो से परिचित हूँ। जिसके चलते निश्चित रूप से लोगो के साथ मिलकर काम करके मुझे आसानी होगी।