छिंदवाड़ा का जिला अस्पताल लगातार अपनी कमियों के चलते सुर्खियों में रहता है। कभी अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा रहता है तो कभी प्रसूता विभाग से बेड ही नदारद रहते हैं। ताजा मामले में यहाँ नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही छात्राओं के साथ मरीजों के परिजन अभद्रता कर रहे हैं। हाल ही में ट्रेनिग के दौरान एक छात्रा सृष्टि कोल्हे के साथ मरीज के परिजनों ने अभद्रता की थी और मारपीट पर भी उतारू हो गया था। पर अस्पताल की वार्डन को इसमें भी छात्राओं की ही गलती नजर आ रही है। छात्राएं रात भर ड्यूटी लगाए जाने से परेशान हैं। और अपनी सुरक्षा को लेकर सीएस को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं का कहना है कि रात में ड्यूटी के दौरान हमें सुरक्षा मिलनी चाहिए।