मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को कमलनाथ ने हर्रई के बटकाखापा में आमसभा को संबोधित किया खासबात ये थी कि इस दौरान उनके बेटे नकुलनाथ भी उनके साथ मौजूद थे। आपको बता दें कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवारी कर रहे हैं वहीं कमलनाथ खुद छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक पद के उम्मीदवार हैं। दोनों बाप-बेटों की सभा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कमलनाथ ने इस दौरान नकुलनाथ को अपनी विरासत सौंपते हुए छिंदवाड़ा के लोगों से उम्मीद जताई कि वे नकुलनाथ को भी अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे। वहीं नकुलनाथ ने कहा की वे अपने पिता की तरह छिंदवाडा जिले की जिम्मेदारी उठाने के लिये तैयार हैं।