सतना के चित्रकूट में हुई जुड़वां बच्चों की हत्या से हर कोई आहत है….वहीं विपक्ष भी सरकार को एस मामले में घेरने की तैयारी कर रहा है….इसी कड़ी में देवास पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी इस घटना को दुखद बताते हुए मप्र की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा…..आप भी सुनीए उन्होंने क्या कहा….