भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट से एक बार फिर अमानवीय घटना सामने आई है। यहाँ एक साधू ने संत समाज को कलंकित करते हुए महिला श्रद्धालू के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला निमाड़ी जिले से अपने पति और बच्चे के साथ चिक्षकूट दर्स करने आई थी। जहाँ स्नान के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी साधू से हो गई। साधू ने महिला को सौ प्रतिशत पुत्र रत्न की प्राप्ति का झांसा देकर अपने आश्रम में बुलाया और आधी के रात के समय महिला के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद महिला ने घर जाकर पति को पूरी घटना बताई और थाने में रिपोर्ट लिखाई। जिसके बाद पुलिस ने साधू का मेडिकल टेस्ट कराकर अदालत में पेश किया। जहाँ से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।