पानी की समस्या लगातार चुनाव आयोग की मेहनत पर पानी फेर रही है। चुनाव आयोग ने अबकी बार चुनाव को सफल बनाने के लि और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। और कई नामी गिरामी हस्तियों से भी प्रचार करवा कर मतदान करने का संदेश दिया है। पर कई जगहों पर पानी की समस्या है। लेकिन प्रशासन इस समस्या को खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिसके चलते लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। और चुनाव आयोग के प्रयास व्यर्थ हो रहे हैं। ताजा मामले में बुरहानपुर के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है। लोगों ने साफ बैनर लगाया कि यहां कोई भी वोट मांगने न आए क्योंकि किसी भी पार्टी ने यहां विकास नहीं कराया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बीना के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर ही मतदान का बहिष्कार कर दिया था।