अपने शागिर्द से मात खाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार गुना सांसद केपी यादव के आमने—सामने होंगे… सिंधिया का कार्यक्रम 17 जनवरी को गुना पहुंचकर यादव से मिलना प्रायोजित हुआ है… बता दें कि केपी यादव के पिता स्व. रधुवीर सिंह यादव कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं और खुद केपी यादव पाल बदलकर सिंधिया से चुनाव लड़े थे… सितंबर में केपी यादव का निधन हो गया था जिसके संदर्भ में सिंधिया शोक व्यक्त करने के लिए जाएंगे…