चुनाव से पहले कांग्रेस को बीजेपी ने दी तगड़ी पटखनी, अब बीजेपी के साथ त्रिपाठी

पहले कांग्रेस फिर बीजेपी और फिर बार बार दोबारा कांग्रेस में शामिल होने की धौंस, मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी के रंग कब बदलेंगे कहना मुश्किल ही है. एक बार कांग्रेस को धोखा देने के बाद वो बीजेपी में शामिल हुए. लेकिन पिछले विधानसभा सत्र में जो खेल उन्होंने खेला उससे लगा कि वो शायद वापस कांग्रेस में जा सकते हैं. खबरें भी यही आईं कि नारायण त्रिपाठी मंत्री बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं. और क्षेत्र की जनता को ये वादा भी कर चुके हैं कि विधायक नहीं बने तो लौटेंगे नहीं. पर अब जो नजारा बीजेपी दफ्तर में दिखा उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि त्रिपाठी ने फिर पैंतरा बदल लिया है. जिसका ऐलान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कुछ यूं किया.
बाइट- राकेश सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
प्रेस कॉन्फ्रेंस के इस फ्रेम को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सियासत की इस बिसात को पलटने वाले असली खिलाड़ी कौन होंगे. जिनकी वजह से एक बार फिर त्रिपाठी के सुर बदले हुए हैं.
बाइट- नारायण त्रिपाठी, बीजेपी विधायक
तो त्रिपाठी ने एक बार फिर पैंतरा बदला है. तो क्या अब वो पार्टी में टिके रहेंगे या एकआध साल बाद फिर वो नए पैंतरे के साथ तैयार होंगे. ये सवाल तो बनता ही है.

(Visited 181 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT