उपचुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने पुलिस अधिकारियों की जमावट अपने अनुसार की है. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम है आशुतोष प्रताप सिंह का. आशुतोष 2010 बैच के आईपीएस हैं. जो वर्तमान में पीएचक्यू में भोपाल पुलिस महानिरीक्षक एसएएफ के पद पर कार्यरत थे. लेकिन अब उन्हें संचालक जनसंपर्क की पदस्थापना दी गई है. ये जिम्मेदारी आशुतोष एक बार पहले भी संभाल चुके हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आशुतोष को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उस वक्त जनसंपर्क के संचालक बनने वाले वो पहले आईपीएस अधिकारी बनी थे. जिस पर काफी विवाद भी हुआ. रिश्ते में सीएम शिवराज सिंह चौहान के दामाद लगने वाले आशुतोष को उस वक्त मुख्यमंत्री के चेहरे की ब्रांडिंग का जिम्मा सौंपा गया था. एक बार फिर सीएम शिवराज ने अपनी ब्रांडिंग के लिए अपने दामादा पर ही भरोसा जताया है. जो उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज को उन 24 सीटों पर लोकप्रिय नेता के तौर पर प्रोजेक्ट करेंगे. ताकि ये चुनाव जीत कर बीजेपी अपनी सरकार बचा सके.
#ashutoshpratapsinghdpr
#mpnews
#newslivemp
#dprdirectorashutoshpratapsingh
#ipsashutoshpratapsingh
#shivrajsinghchouhan
#ipstransfer
#upchunav2020
#byelection2020