मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कुछ दिन पहले सागर में थे. मौका था संत रविदास जयंति का. जिसमें शिरकत करने सीएम खासतौर से वहां गए थे. वहां बातों ही बातों में नागरिकता संशोधन कानून पर भी सरकार को घेरा. और पीएम नरेंद्र मोदी को एक नसीहत भी दे डाली.
सीएम बाइट- कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मप्र
सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को मुंह चलाने और देश चलाने में फर्क क्या समझाया बीजेपी को मिर्ची लग गई. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम के इस बयान पर आपत्ति जताई. मिश्रा ने कहा कि पीएम को नसीहत देने की जगह बीजेपी खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखे कि उसके कितने वादे अब तक पूरे नहीं हो सके हैं.