मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से जिस मौके की तलाश में थे वो मौका उन्हें मिल ही गया. बीजेपी के नए नवेले अध्यक्ष जेपी नड्डा के रूप में. नड्डा ने हाल ही में बीजेपी की कमान संभाली है. जिन्हें कुछ ऐसे अंदाज में बधाई दी है सीएम कमलनाथ ने कि ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो वाकई बधाई है या सीएम कोई इशारा कर रहे हैं. इस बधाईनुमा ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा है कि प्रदेश के दामाद जे.पी.नड्डा जी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। मै उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वे इस पद पर रहकर देशहित , जनहित व देश के विकास , प्रगति में अपना सकारात्मक योगदान प्रदान करेंगे। इस ट्वीट के जरिए कमलनाथ ने नड्डा को उनका मध्यप्रदेश से रिश्ता याद दिला दिया. आपको याद दिला दें कि कमलनाथ अक्सर ये आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के साथ पक्षपात कर रही है. और हिस्से का पूरा बजट नहीं दे रही. शायद अब नड्डा को प्रदेश से नाता याद दिला कर कमलनाथ गिले शिकवे दूर करने की कोशिश में हैं.