सीएम के गृह जिले छिंदवाड़ा में चुनाव के समय फिर पोस्टरों को लेकर हुई राजनीति शुरू हो गई है। यहाँ कांग्रेस ने भाजपा को पिछले चुनाव के वादों को लेकर पोस्टर लगाए हैं। और आरोप लगाया है कि भाजपा ने पिछले चुनावों में जो भी वादे किए थे। वो अब तक पूरे नहीं हुए हैं। इसलिए जनता को भाजपा को वोट नहीं देना चाहिए। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है। इसलिए कांग्रेसी गलत प्रचार कर रहे हैं।