नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को दो पत्र लिखे हैं। पत्र संख्या 35 और 36 में गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री से दो मांग की हैं। पत्र संख्या 35 में भार्गव ने भाजपा शासन काल की लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान, तीर्थ दर्शन जैसी योजनाओं की फंडिंग रोके जाने की जानकारी मिलने और सीएम से इन योजनाओं की फंडिंग बंद नहीं करने की मांग की है। वहीं पत्र संख्या 36 में गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश में गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि देश के दूसरे कई राज्यों में यह सुविधा प्रदान की जा रही है इसलिए मध्यप्रदेश में भी इसे जल्द से जल्द लागू करके उन्हें अवगत कराया जाए।