कमलनाथ सरकार जब जब संकट में आई थी दिग्विजय. सिंह ही उस संकट के लिए मोचक बन कर आए. ये बात अलग है कि दिग्विजय सिंह कमलनाथ सरकार को गिरने से बचा नहीं सके. पर ताकत तो पूरी लगा ही दी थी. अब शिवराज सिंह चौहान सरकार पर संकट मंडरा रहा है. कोरोना का मर्ज प्रदेश में तेजी से फैल रहा है. पहले इंदौर, इंदौर के बाद फिर भोपाल इस तरह पूरा प्रदेश महामारी की जद में आ रहा है. इससे निपटने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पुराने मुख्यमंत्रियों से बात की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और उमा भारती को फोन कर तो सुझाव मांगे ही. जिन्हें मिस्टर बंटाधार का खिताब दे चुके हैं. उन्हीं दिग्विजय सिंह को फोन कर कोरोना से निपटने के लिए उनके भी सुझाव मांगे हैं. अब देखना ये है कि उनकी राय पर अमल कर शिवराज कोरोना का सामना कैसे कर पाते है.