मध्यप्रदेश में जब से माफियाओं पर कार्रवाई शुरू हुई है. तब से बीजेपी ये आरोप लगा रही है कि कार्रवाई जानबूझ कर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही है. बीजेपी के इन आरोपों के बाद खुद सीएम कमलनाथ ने खुद ये टीप दी है कि कार्रवाई में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि कुछ जगह वॉट्सएप पर गलत लिस्ट की जानकारी दी जा रही है. इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए. सीएम के इस लेटर के बाद मुख्य सचिव ने सभी संभागायुक्तों को पत्र लिख कर इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. लेकिन इस मामले पर बीजेपी खामोश नहीं बैठने वाली इस मामले में हर जिले का घेराव तो होने ही वाला है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने माफियाओं की लिस्ट को पब्लिक डोमेन में डालने की मांग भी की है. ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए.