अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गंजबासौदा में चल रही ओम कोचिंग क्लासेस में मनमानी के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष करण शाह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर कर कार्रवाई की मांग की। विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि कोचिंग संस्थानों में मनमानी फीस ली जा रही है और सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। और आधे से अधिक कोचिंग संस्थान बग़ैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। इस दौरान विवेक विश्वकर्मा,शुभम ठाकुर,नीरज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे….