होशंगाबाद कलेक्टर आशीष सक्सेना का शिकायतकर्ताओं को मिठाई खिलाने का शौक चर्चा का विषय बना हुआ है। जसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोगों को कलेक्टर साहब मिठाई खिलाते हैं लेकिन कई बार दुखी लोगों को कलेक्टर साहब की मिठाई और भी दुखी कर देती है। शिवपुर निवासी राकेश बैरागी पुलिस प्रताड़ना के कारण परिजनों के आत्महत्या करने की शिकायत लेकर आए थे लेकिन उन्हें भी कलेक्टर साहब ने मिठाई खिलाकर विदा कर दिया।