सतना में कलेक्टर की जनसुनवाई में एक रोचक वाकया हुआ। दरअसल अपनी शिकायत लेकर पहुंचे एक अतिथि शिक्षक को कलेक्टर ने सत्रह का पहाड़ा सुनाने के लिए कह दिया। उसके बाद वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन तो हुआ लेकिन प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की पोल भी खुलती नजर आई। दरअसल यह व्यक्ति जिस स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में 7 सालों से पढ़ा रहा था वहां उसे इस साल पढ़ाने के लिए नहीं बुलाया गया जिसकी शिकायत लेकर वह कलेक्टर के पास पहुंचा था। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के सामने शिकायती आवेदन लेकर पहुंचा तो कलेक्टर ने आवेदन देखकर उसे 17 का पहाड़ा सुनाने को कह दिया फिर क्या था शिक्षक महोदय की हालत खराब हो गई। रुक-रुक कर किसी तरह उसने 17 का पहाड़ा 5 तक यानी कि 85 तक पढ़ा फिर उसकी बोलती बंद हो गई, अतिथि शिक्षक बोला साहब बुखार आ गई है। इसलिए कुछ भूल रहा हूं। इस पर कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए कहा कि ठीक किया जो तुम्हे नहीं रखा। आप भी देखिए पूरा वाकया