MP की हाईप्रोफाइल भोपाल सीट पर कांग्रेस के दिग्गज दिग्गी राजा की इज्जत दांव पर है और ये सीट जीतने के लिए दिग्विजय सिंह हर वो दांव आजमाने में जुटे हैं जो उन्हें लगता है कि बीजेपी के दांव की काट है फिर चाहे वह हिंदुत्व, भगवा और साधु संतों का जमावड़ा ही क्यों न हो। दिग्विजय सिंह ने इसके लिए अपने खासमखास कंप्यूटर बाबा को लगा रखा है। कंप्यूटर बाबा ने भी भोपाल में हजारों साधु-संतों का जमावड़ा करवाकर और हवन-पूजन हठ योग जैसे टोने टोटके करवाकर दिग्विजय सिंह को हिंदुवादी और धार्मिक साबित करने की कोशिश की लेकिन उनके संत समागम में आए साधु संत ही उनकी पोल खोलने में जुटे हुए हैं। बाहर से आए कुछ साधुओं ने आरोप लगाया है कि कप्यूटर बाबा ने बाबाओं की भीड़ जुटाने के लिए भंडारे और दक्षिणा का प्रलोभन दिया था। साधुओं को पता ही नहीं थी कि उन्हें दिग्विजय सिंह का प्रचार करने के लिए बुलाया गया है। बीजेपी ने मथुरा से आए कुछ साधुओं का बयान भी सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें साधु दिग्विजय सिंह को राक्षस कहते नजर आ रहे हैं।