Computer baba  ने PM Modi को लिखा पत्र, क्या पूरी होगी डिमांड?

कमलनाथ सरकार में कंप्यूटर बाबा को खूब सम्मान मिला राज्यमंत्री का दर्जा भी मिला लेकिन सरकार बदली शिवराज सरकार आई तो कंप्यूटर बाबा के दिन बीत गए पहले सुविधाएं चीनी और उसके बाद राज्यमंत्री का दर्जा भी छिन गया हालात बदले तो कंप्यूटर बाबा को पीएम नरेंद्र मोदी की याद आई है वहीं पीएम नरेंद्र मोदी जिनके लिए एक बार वह कह चुके हैं कि कुछ भी हो जाए लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी नहीं होगी उन्हें पीएम मोदी को कंप्यूटर बाबा ने पत्र लिखकर कुछ दिमाग की है जिसमें से एक मांग यह है ई लव डाउन के दौरान सभी संतो और पुजारियों के भोजन का प्रबंध हो शादी महाराष्ट्र के पालघर की घटना का जिक्र भी किया है और साधुओं के साथ मॉब लिंचिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in