मामला नागपंचमी से जुड़ा है. जिसके मौके पर अरूण यादव ने लोगों को नागपंचमी की शुभकामनाएं दी. नाग के बदले में फोटो लगाई ज्योतिरादित्य सिंधिया की. ये ट्वीट कर अरूण यादव शायद यही जताने की कोशिश कर रहे थे कि सिंधिया किसी नाग से कम नहीं है. यादव का आशय चाहें जो भी हो लेकिन ट्विटर पर लोगों ने तो यही समझा. पर बात जरा उल्टी पड़ गई. मैसेज देना चाह रहे थे कुछ और. औऱ लोगों तक पहुंचा कुछ और. जिन्होंने अरूण यादव को जम कर ट्वीटर पर खरी खोटी सुनाई. एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि अरूण यादव खुद दो मुहें सांप हैं.
एम्बियेंस
इसके अलावा भी लोगों ने अरूण यादव को जमकर कोसा है. कुछ ने उन्हें पुराना इतिहास याद दिलाया है.
एम्बियेंस
तो कुछ ने लिखा है कि सिंधिया नहीं इस हाल के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार है. अब ये ट्वीट्स पढ़ कर आप भी समझ ही गए होंगे कि हिंदु आस्था से जुड़े त्यौहार पर सियासी मैसेज कर अरूण यादव ने एक बार फिर गलती कर दी.
#arunyadavtweetonnaagpanchami #arunyadav #naagpanchmi #jyotiradiyascindia #congress #twitter #arunyadavtweet #mpnews #newslivemp