पवई से पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश नायक इन दिनों अपने फेसबुक पर लेटर पोस्ट कर-कर के सुर्खियों में आने की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव हार चुके मुकेश नायक ने दो दिन पहले दमोह और खजुराहो लोकसभा सीटों पर टिकट मांग रहे उम्मीदवारों के संबंध में फेसबुक पर लेटर पोस्ट किया था और कांग्रेस के संगठन प्रभारियों से अनुरोध किया था कि टिकट के दावेदारों को पार्टी कार्यालय पर बुलाकर उनसे सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दों पर बात करें। हालांकि इसके बाद ये आरोप लग रहे थे कि मुकेश नायक खुद लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस के बाद मुकेश नायक ने एक और लेटर फेसबुक पर पोस्ट किया जिसमें साफ तौर पर स्वीकार किया है कि वे लोकसभा चुनाव इसलिए नहीं लड़ना चाहते क्योंकि हार जाएंगे। मुकेश ने कांग्रेस के नेताओं पर भितरघात के भी आरोप लगाए हैं।