मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कश्मीर में केंद्र सरकार कुछ बड़ा करने जा रही है… लेकिन, अगर कश्मीर में जबरदस्ती करने की कोशिश हुई तो देश को काफी नुकसान होगा…. दिग्गी ने कहा, ‘सरकार ने अमरनाथ यात्रा रोकने का निर्णय क्यों लिया वे इसे समझ नहीं पा रहे हैं… कश्मीर में तो रोजाना आतंकी घटनाएं होती रहती हैं… लेकिन अमरनाथ यात्रा रोकने के पीछे केंद्र की मंशा समझ में नहीं आ रही है… ये झूठ बोलने वाली सरकार है… ऐसा कौन सा पहाड़ टूट रहा था कि 30 हजार से ज्यादा अतिरिक्त सैनिक कश्मीर भेजे गए… ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार वहां कोई बड़ा कदम उठाना चाहती है, जिसके लक्षण नजर आ रहे हैं….