जब से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है तभी से कांग्रेस के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है… मंत्री से लेकर आम कांग्रेसी तक अब विरोध के स्वर तेज कर रहे हैं… रविवार को जहां भोपाल जिलाध्यक्ष ने इस्तीफे की धमकी दी थी वहीं सोमवार को दतिया कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक दांगी बरदा ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है… उन्होंने आरोप लगाया है कि सिंधिया की बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं….तभी षणयंत्र रचकर मध्यप्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाकर सिंधिया को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है… अब देखना होगा कि सिंधिया के समर्थन में हो रहे इस्तीफे कांग्रेस में क्या गुल खिलाती है….