पिछोर के कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे केपी सिंह कक्काजू की हालिया बयानबाजी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों के कान खड़े कर दिए हैं। कक्काजू की बयानबाजी को कांग्रेस सरकार के खिलाफ बगावती बिगुल के रूप में माना जा रहा है वहीं कुछ लोग उनके बीजेपी में जाने की अटकलें भी लगाने लगे हैं। इस बारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि केपी सिंह जनता की आवाज़ बोल रहे हैं। हालांकि गोपाल भार्गव ने इस बात से इनकार किया कि केपी सिंह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। भार्गव ने कहा कि केपी सिंह अपनी सरकार को चेता रहे हैं और उनके जैसे और भी कई नेता हैं जो पार्टी को चेतावनी दे रहे हैं।