कांग्रेस मध्यप्रदेश में अभी तक धार लोकसभा सीट के लिए दिनेश गिरवाल को टिकट दे दिया है। जय आदिवासी युवा शक्ति के नेता और कांग्रेस के टिकट पर कुक्षी से विधायक बने हीरालाल अलावा धार से जयस के किसी उम्मीदवार को टिकट देने की मांग कर रहे थे। हीरालाल अलावा ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था कि अगर जयस के किसी सदस्य को लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया तो वे धार सहित प्रदेश की कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करके कांग्रेस के लिए मुश्लिक पैदा कर सकते हैं। अलावा का कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें सरकार में भागीदारी नहीं दी लेकिन अब लोकसभा सीट से भी जयस के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है। न्यूजलाइव से बात करते हुए अलावा ने बताया कि उन्होंने दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपक बावरिया से बात करके अपना अल्टीमेटम दे दिया। टिकट नहीं दिया तो जयस के लोग निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश की धार, झाबुआ, खरगौन, बैतूल, छिंदवाड़ा जैसी आदिवासी बहुल सीटों पर कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर देंगे। अलावा ने बीजेपी के लिए भी विकल्प खुले रखे हैं और उनका कहना है कि अगर बीजेपी जयस के किसी व्यक्ति को टिकट देती है तो वे बीजेपी के साथ जा सकते हैं।