कांग्रेसियों का अपने नेताओं के प्रति अतिउत्साह जगजाहिर है… बैनर पोस्टरों से शहर पाट देना कांग्रेस की पहचान है… एक तरफ सरकार बनने से पहले ही कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया था…. वहीं राजपुर के अंजड़ में मंत्रिमंडल के गठन के पहले ही बाला बच्चन को मंत्री बनने की बधाई दे डाली…ये पोस्टर कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस ने लगवाए हैं…