मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में तवज्जो नहीं मिलने से अब किसान कांग्रेस के नेता काफी नाराज हैं। मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर की बैठक में पदाधिकारियों के तेवर साफ नजर आए। खुद दिनेश गुर्जर ने पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। भोपाल में हार को लेकर मंथन बैठक रखी गई थी जिसमें प्रदेश भर से आए किसान नेताओं का दर्द छलक उठा। पदाधिकारियों ने आरोप लगाए कि कांग्रेस राजा-महाराजाओं की पार्टी बन गई है और जमीन से जुड़े नेताओं की कोई पूछ परख नहीं है। दिनेश गुर्जर ने आरोप लगाए कि कटनी में कांग्रेस का संगठन खड़ा नहीं हो पा रहा है। सारे पद संजय पाठक के कहने पर दिये और जब पाठक ने पार्टी छोड़ी तो कोई काम करने वाला नहीं बचा। रीवा-सतना से आए किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी आरोप लगाए कि कांग्रेस में बार-बार हारने वालों को टिकट दिए जा रहे हैं। किसान कांग्रेस के नेताओं ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनावों में किसान कांग्रेस के नेताओं को टिकट देने की मांग की है।