कोरोना काल में गरीबों के सामने इस महामारी से भी बड़ी एक समस्या है. समस्या है लॉक डाउन के बीच दो वक्त का भोजन कैसे जुटाएं. अपने परिवार का पेट कैसे भरें. लेकिन सागर जिले में आने वाली सुरखी विधानसभा सीट पर हालात जरा बदले हुए हैं. यहां कोई गांव ऐसा नहीं जहां चूल्हा न जल सका हो. क्योंकि यहां कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हर घर में राशन बंटवाया है.
एक तरफ कांग्रेस है जो राजपूत के खिलाफ भाषण दे रही है. उनके दल बदल को मुद्दा बना रही है. दूसरी तरफ गोविंद सिंह राजपूत हैं. जिन्होंने कोरोना काल में तय कर लिया कि क्षेत्र की जनता तक भाषण से पहले राशन पहुंचना चाहिए. क्योंकि गरीब का पेट भरना सबसे पहली प्राथमिकता है.
गोविंद सिंह राजपूत की ओर से सुरखी विधानसभा सीट में आने वाले हर गांव हर घर में ये भोजन सामग्री किट भेजी गई है. जिसमें आटा, दाल, चावल, हल्दी, नमक, मिर्च और हर जरूरत का सामान है. राजपूत के बेटे आकाश राजपूत ने खुद लोगों तक राशन सामाग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाली. और घर घर जाकर किट दी.
इस सीट पर कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है दल बदलना. बस इसी मुद्दे पर कांग्रेस अटकी हुई है. पर गोविंद सिंह राजपूत को ऐसे मुद्दों की फिक्र नहीं है. उन्हें अपने क्षेत्र की जनता की भूख की फिक्र है. जिसे दूर करने के लिए वो दिन रात जुटे हैं. इस नेकी का सिला तो उन्हें मिलना ही है. जनता जी भर कर उन्हें आशीर्वाद दे रही है.
आने वाले उपचुनाव में गोविंद सिंह राजपूत ही बीजेपी से सुरखी प्रत्याशी होंगे. कोरोना काल में उन्होंने हर मुद्दे को परे रख कर सबसे पहले अपने क्षेत्र की जनता तक खाने पीने का सामान भिजवाया. जिसके बदले लोगों ने उन्हें दिल से आशीर्वाद और प्यार दिया है. कांग्रेस की भाषणों पर गोविंद सिंह राजपूत का राशन बाजी मार जाए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा. सुरखी से न्यूज लाइव एमपी की रिपोर्ट. #mpnews #newslivemp #govindsinghrajput #akashsinghrajput #bjp #congress