एंकरः- डब्ल्यू एच ओ द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद देष प्रदेष के साथ बुरहानपुर जिले के सिनेमा घरों ने भी अगले आदेष आने तक सभी सिनेमा घर बंद कर दिए हैं तथा बाहर बोर्ड लगाकर दिया गया हैं कि कोरोना वायरस से बुरहानपुर की जनता को सुरक्षित रखने के लिए 14 मार्च से 31 मार्च तक सभी सिनेमा घर बंद रख गए हैं, जिला प्रषासन द्वारा भी कोरोना वायरस के प्रति सक्रिय होकर सभी परमिषने भी निरस्त कर दी गई हैं, कही भी कोई भीड एकत्रित नहीं कर सकता यदि इसके लिए जिला प्रषासन द्वारा कोई भी परमिषन नहीं दी जा रही हैं, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस प्रकार के कोई कार्य करने से मना किया जा रहा है जिससे कि कोरोना से कोई भी व्यक्ति ग्रसित ना हो, वहीं लोगों से अपील भी की जा रही है कि किसी के संपर्क मंे आने से बचे भीडभाड वाली जगहों पर जाने से बचे।