वारासिवनी में बुधवार को रामपायली मार्ग पर दोपहर करीब 1 बजे एक साईकल और बाईक के बीच जोरदार टक्कर हो गई….. जिसमें दोनो ही युवकों को गंभीर रूप से चोटे आईं हैं……जानकारी के अनुसार रामपायली निवासी शेख सद्दाम अपने दोस्त के साथ 4 बकरे लेकर गंगोत्री की ओर जा रहा था तभी योगेश नामक युवक अपनी साईकल से आ रहा था इसी बीच रामपायली रोड पर बने छात्रावास के सामने दोनों की टक्कर हो गई। जिसमें सद्दाम को सर हाथ और पैरों पर गंभीर चोटे आई वहीं योगेश के पैर की हड्डी टूट गई औऱ गर्दन पर चोट आई…..फिलहाल दोनों का ईलाज जिला अस्पताल में जारी है….