पूरे मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन की कड़ी में दमोह में भी भारतीय जनता पार्टी ने अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में मंगलवार को चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया की अगुआई में सैकड़ों भाजपाइयों ने जबलपुर नाका विद्युत केंद्र के सामने सामूहिक रूप से चक्का जाम किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपाइयों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जबरन अघोषित कटौती करने का आरोप लगाया। पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश सरकार बिजली दे पाने विफल रही है और जनता को परेशान करने के लिए कटौती करवा रही है, उन्होंने दिग्विजय सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने फिर से पुराने दिन ला दिए हैं और प्रदेश की जनता को इस भीषण गर्मी में हलाकान किए हुए है। करीब 1 घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद भाजपाइयों ने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा।