– हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चोरासिया हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों में से दो और आरोपियों को पकड़ लिया है। एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में गई टीम ने देर शाम बबीना से दोनो आरोपियों लोकेश और श्री राम को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने जबलपुर नाका के कंट्रोल रूम में खुलासा जानकारी देते हुए बताया कि इस धरपकड़ में सीएसपी मुकेश अबिद्रा, एसडीओपी हटा कमल कुमार जैन, टीआई पथरिया राजेश मिश्रा, टीआई कोतवाली आरके गौतम, टीआई हटा डीके सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज गोयल सहित जिला पुलिस बल टीम का विशेष सहयोग रहा।