रविवार दोपहर को दमोह में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई….जहां बस में सवार यात्रीयों में से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है….वहीं बस में दबे यात्रीयों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है…सूत्रो की माने तो बस मुस्कान ट्रेवल्स की बताई जा रही है…….मौके पर 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया……