दमोह के दिगंबर पिपरिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मामले के आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक सूरे पटेल नामक एक बुजुर्ग को पुरानी रंजिश के चलते आरोपी कोमल बसोर ने लाठियों से हमला करके घायल कर दिया। सूरे पटेल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरे पटेल का गांव के ही कोमल बसोर के साथ पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को जब सूरे पटेल दमोह से अपने घर जा रहा था तभी कोमल बसोर ने उस पर लाठी से हमला कर दिया और मारपीट करके फरार हो गया। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी कोमल बसोर की तलाश में जुट गई है।