दमोह में रतनजोत के बीज खाने से 4 बच्चे बीमार, हटा में भर्ती

दमोह के मड़ियादो थाना इलाके के मादो गांव में कुछ बच्चों ने खेल-खेल में रनतजोत के बीज खा लिए। इसके बाद इन बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बच्चों की उम्र 3 से 8 साल के बीच बताई जा रही है। साथ में खेल रहे दूसरे बच्चों ने बताया कि इन बच्चों ने रतनजोत के बीज खाए थे जिसके बाद घबराए परिजनों ने बच्चों को आनन फानन में बटा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया जहां पर इनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल 4 बच्चों को हटा में भर्ती कराए जाने की जानकारी है।

(Visited 75 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT